हलिया। ग्राम विकास अधिकारी ने मड़वा धनावल गांव में पीएम आवास में अपात्र मिले लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। हलिया ब्लाक के मड़वा धनावल ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार को पत्रक सौंप कर गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि आवास पात्रता सूची में अपात्रों के नाम कटने से लोगों द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। जिससे उन्हें जान माल का खतरा है । जिसके कारण उस गांव में रहने का कोई औचित्य नहीं है। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोग गाली गलौज दे रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार का कहना है कि गाली गलौज का मामला नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जांच की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know