श्रावस्ती//
सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने इकौना के विद्यालय का निरीक्षण बांटी निशुल्क किताब व ड्रेस।
विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति का हाल जानने के लिए गुरुवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने इकौना क्षेत्र के विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक निदेशक ने गांव के बच्चों को किताब व पुस्तक वितरण किया।
गुरुवार इकौना क्षेत्र के बेसिक स्कूलों की हालत जानने देवीपाटन मण्डल गोण्डा के सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन प्राथमिक विद्यालय मरवटिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्कूल में कार्यरत दोनों शिक्षिकाएं प्रधान शिक्षिका गीता रानी व सहायक शिक्षिका दीक्षा गुप्ता मौजूद मिली। 
शिक्षा निदेशक ने स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं जैसे बिजली, स्वच्छ पानी व शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव के कुछ बच्चों को बुलवा कर उन्हें निशुल्क किताब व ड्रेस वितरित किया। सहायक शिक्षा निदेशक के साथ उनके स्टेनो राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

-राजेश कुमार पाण्डेय 
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
ब्यूरो चीफ
 श्रावस्ती।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने