बलरामपुर

महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलरामपुर के शेखरपुर में बालिका जागरूकता/महिला सशक्तीकरण के संदर्भ में कार्यक्रम का शुभारंभ 


बलरामपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलरामपुर के शेखरपुर में बालिका जागरूकता/महिला सशक्तीकरण के संदर्भ में कार्यक्रम का शुभारंभ सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर सतीश चन्द्र के निर्देशानुशार के क्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुये महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित, विधवा पेंशन, कन्या, सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, घरेलू हिंसा से संबन्धित महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के अन्तर्गत घरेलू हिंसा से संबन्धित मामले कार्यालय में पीड़ित द्वारा प्रार्थनापत्र देने के बाद देखे जाते है तथा दोनों पक्षों के उपस्थिति में सुलह-समझौता की कार्यवाही की जाती है तथा इस संबन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी जाती है।

      अनिल यादव यूनिसेफ देवीपाटन मंडल गोण्डा,द्वारा पॉस्को एक्ट बाल कानून के विषय पर चर्चा की गई, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा  द्वारा महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह, महिला कानून, दहेज उत्पीड़न से संबन्धित जानकारी के साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हेल्प लाइन नम्बर 1090, 181, 102, 108, 112, 1098 तथा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं  के बारे में जानकारी देते हुए योजना से वंचित महिलाओं का नाम योजना से जोड़ने के लिए भी लिखा गया ।

      इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी, रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, अनिल यादव, यूनिसेफ, बद्री विशाल, लक्ष्मी देवी,रेखा, राम दुलारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सखी, सौरभ पाण्डेय,भारी मात्रा में महिलाएं/बालिकाएं, बच्चे उपस्थित रहे।  

                              ---------------------------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने