*सभी धान क्रय सेन्टर 29 फरवरी, 2021 तक चलाये जायेगें।*
*बिचैलियों से दूर रहे किसान भाई, सरकारी सेन्टर पर ही धान विक्रय करें-डीएम*
बलरामपुर। जिलाधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डों के खाद्य विभाग व पी0सी0एफ0 सेन्टरों पर धान का समर्थन मूल्य रु0 1868 प्रति कु0 की दर से खरीददारी कराये जाए। सरकार की मंशानुरूप सभी किसान भाइयों का धान समय से क्रय किया जाए। समय से भुगतान किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी धान क्रय सेन्टर 29 फरवरी, 2021 तक चलाये जायेगें। जिलाधिकारी ने सभी किसान भाईयों से अपील किया है कि वे धान सरकारी सेन्टर पर ही विक्रय करें। जिससे सही समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके।
खाद्य विपणन अधिकारी डी0के0 तिवारी ने कहा कि गतवर्ष 2020-21 में 23 पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र खोले गये है। इस वर्ष जनपद में 12,000 मीट्रिक टन धान क्रय करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष सभी सेन्टरों पर धान क्रय किया जा रहा है। जनपद बलरामपुर के 650 किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र के धान क्रय सेन्टरों पर अपना पंजीकरण करा लिया है। समस्त कृषक भाई धान क्रय के लिए अपने सेन्टरों पर पंजीकृत करा करके समय से अपना धान तौल कराये। जिससे सरकार की मंशानुरूप सही उपज का सही मूल्य का भुगतान हो सके। किसान भाई बिचैलियों से दूर रहे। सीधा सरकारी सेन्टरों पर ही जाए। जिससे किसानों को उपज का सही समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके। जनपद में विकास खण्डवार 23 पी0सी0एफ0 सेन्टर बनाये गये है, जिसमें बलरामपुर मण्डी यार्ड में भगवतीगंज सहकारी क्रय वि0 समिति एट भगवतीगंज, भगवतीगंज सह0क्र0 वि0 समिति एट गौरा चैराहा, भगवतीगंज सह0क्र0 वि0 समिति एट कटरा शंकरनगर, एल0एस0 लिलवा, कि0से0सह0स0लि0, बिशुनीपुर एट सोनपुर तथा हर्रैया-सतघरवा में भगवतीगंज सह0क्र0वि0 समिति एट बसन्तपुर, साधन सहकारी समिति लि0 ललिया, प्रा0 कृषि ऋण सह0 समिति लि0 सरकहवा एट खैरहनिया, क्षेत्रीय सहकारी समिति मुथरा बाजार एट चैकाकला, सहकारी संघ लि0 मथुरा बाजार एट लालपुर और तुलसीपुर के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति लि0 बेलीखुर्द, एफ0एस0एस0 तुलसीपुर एट नचैरी-नचैरा, क्रय विक्रय समिति तुलसीपुर कचेहरी से मार्केट, एस0एस0एस0 तुलसीपुर प्रेमनगर व गैंसड़ी में बहु0 दीर्घा सह0 समि0 लि0 सोनगढ़ा लैम्पस, कि0 सेवा हस0 सकिति लि0 जमुनीखर्द एट राजपुर बकौली मण्डी यार्ड, पी0सी0एफ0 सिंहनाथ जैतापुर, एफ0एस0 गैसड़ी, आदर्श महिला उपभोक्ता सा0समि0 लि0 पकड़ी व पचपेड़वा में सहकारी संघ सोनपुर चैराहा, एल0एस0एस0 लौकहवा एट धवाई मोड़ व श्रीदत्तगंज में पी0सी0एफ0 खरदौरी, उतरौला मण्डी यार्ड में, रेहरा के अन्तर्गत पी0सी0एफ0 अधीनपुर व गैण्डास बुजुर्ग में सेन्टर बनाये गये है।
--------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know