उतरौला (बलरामपुर) जिम्मेदारों की अनदेखी से जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गरीब झोपड़ी में रह रहे हैं और जिम्मेदारों को पात्र खोजे नहीं मिल रहे हैं।
        पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान की मिली भगत के चलते प्रधानमंत्री आवासों में चल रही धांधली के कारण ग्राम पंचायत महुआ धनी के निवासनी रजिया बेगम, फरीदा खातून, शायरा बेगम ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर एक अदद आवास की फरियाद की है। फरीदा खातून ने जिम्मेदारों पर प्रधानमंत्री आवास को लेकर पात्र को नजरअंदाज कर अपात्र को आवास देने का आरोप लगाते हुए पत्र मे कहा है कि पंचायत वासियों में जो लोग अपात्र हैं उन्हें आवास पाने के श्रेणी में लाया गया है और जो वास्तव में पात्र हैं उन्हें आवास की श्रेणी से वंचित कर दिया गया है। प्रार्थना पत्र में शायरा बेगम ने कहा है कि वह एक मजदूर है जिसकी जीविका केवल मेहनत मजदूरी के सहारे ही चलती है सर पर छत हेतु मेहनत मजदूरी के बल पर धूप से बचने के लिए छप्पर पड़ा है जो बरसात के दिनों में अंदर बाहर बराबर हो जाता है ऐसी दशा में प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाय।इस बाबत ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि पात्रता की सूची में सभी का नाम भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही आवास उपलब्ध कराया जायेगा।

रिपोर्ट 
असगर अली 
तहसील संवाददाता 
संवाद न्यूज बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने