उतरौला(बलरामपुर)
बार एसोसिएशन उतरौला अध्यक्ष उमरान उर्फ लकी खान महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजन ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को संबोधित दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर तहसील परिसर के विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग करते हुए कहा कि तहसील परिसर व भवन के भीतर गाय, गधा, सांड, कुत्ते व अन्य छुट्टा जानवर काफी संख्या में घूमते रहते हैं। छुट्टा जानवर तहसील परिसर एवं भवन में जगह-जगह गंदगी फैलाने के साथ ही अधिवक्ताओं की फाइलों इत्यादि को भी क्षति पहुंचाते हैं। छुट्टा जानवर तहसील परिसर, भवन में बैठने के अलावा कई बार न्यायालय कक्ष में भी बैठे रहते हैं। 
दूसरे प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रशासन द्वारा शुद्ध जल आपूर्ति हेतु तहसील भवन के अंदर आरओ फिल्टर लगाया गया था जो लगने के दो दिन बाद ही खराब हो गया। जबकि आरओ फिल्टर अभी गारंटी अवधि में ही है।
समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर छुट्टा जानवरों को तहसील परिसर से बाहर कराने । भवन व परिसर में व्याप्त गंदगी की साफ सफाई कराए जाने। गारंटी अवधि में होने के बावजूद खराब पड़े आरओ फिल्टर सही कराएं जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है। इस मौके पर आलोक कुमार श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, निजामुद्दीन सिद्दीकी, मोहीबुल्लाह खां, आनंदेश्वर प्रसाद, रूद्रेश कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, सियाराम मिश्रा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र जायसवाल, शंभू लाल गुप्त आदि मौजूद रहे। 

असगर अली
 उतरौला 
की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने