नोएडा :
मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए इस वर्ष विद्यार्थी आनलाइन आवेदन करेंगे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 10 नवंबर तक आनलाइन आवेदन करेंगे। जिसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे और अपनी प्रतिभा को तराश सकेंगे। 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में सरकार से छात्रवृत्ति मिलती है। जिससे वह पढ़ाई के क्षेत्र में स्वयं को और भी बेहतर कर सकते हैं, साथ ही इससे जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण छात्रों को परीक्षा में शामिल करने के लिए विभाग ने आनलाइन आवेदन फार्म भरने की व्यवस्था शुरू की है। इच्छुक आवेदक www.द्गठ्ठह्लस्त्रड्डह्लड्ड.द्बठ्ठ वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करेंगे और प्रमाण पत्र भेजकर परीक्षा फार्म भरेंगे। बच्चों को वेबसाइट के ही माध्यम से परीक्षाओं की तिथियों सहित सभी जानकारी आनलाइन ही प्राप्त होगी और उन्हें स्कूल आकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में गत वर्ष कक्षा 9 पास कर चुके विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे, वहीं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में कक्षा 8 के विद्यार्थी आवेदन करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। आनलाइन आवेदन में विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी आएगी तो वह अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know