जिले में बुधवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार दो स्वास्थ्यकर्मी समेत चौदह कोरोना पाजिटिव मिले। संक्रमितों में एक स्टाफ नर्स व एक जमालपुर पीएचसी का कर्मी शामिल है। जबकि ग्यारह संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। सात मरीज होम आइसोलेट व अन्य विंध्याचल परसिया वार्ड में भेजे गए। जिले में कुल कोरोना केस 2788 हैं। इसमें 190 एक्टिव और 2564 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज कुल चौदह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें मंडलीय अस्पताल की एक स्टाफ नर्स भी संक्रमित है। तबीयत खराब होने पर जांच कराई थी। जांच में कोरोना पाजिटिव मिली। इसके अलावा भैंसा कछवां एक, जिला अस्पताल एक, जफरपुरा जमालपुर एक, रेरुपुर जमालपुर एक, मलाधरपुर चील्ह एक, महमूदपुर अहरौरा एक, विशालपुरी कालोनी एक, मठना जमालपुर एक, सहसपुरा चुनार एक, दरगाह शरीफ चुनार एक, दक्षिण केवटान विंध्याचल एक, पीएचसी जमालपुर एक, कैलाशपुरी कालोनी एक व राजगढ़ निवासी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमितों में सात पुरुष व सात महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि सात संक्रमित होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को विंध्याचल एल-1 अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वहीं 1732 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लैब से आएगी। 1629 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, परसिया एल-1 अस्पताल के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 1009 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में सात लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से चार लोग पाजिटिव पाए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने