हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०

जिला स्वास्थ समिति की वैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न।

पीलीभीत सू0वि0 30अक्टूबर 2020/ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की वैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। आयोजित वैठक में जिलाधिकारी द्वारा आयोजित समीक्षा के दौरान पूरनपुर एमओआईसी को नवजात शिशुओं को हेपेटाइटस टीकाकरण कम होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए कढे निर्देश देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव के दौरान समस्त बच्चों को आवश्यक टीकाकरण लगाना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान किया जाये जिलाधिकारी द्वारा समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ केन्द्रो पर प्रत्येक सप्ताह आशा,एएनएम की नियमित वैठक आयोजित की जाये तथा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाये। सस्थागत प्रसवों की समीक्षा के दौरान पूरनपुर व ललौरीखेडा में विगत वर्षो के सापेक्ष प्रसव कम होने के कारण स्थिति सुधारने हेतु कडें निर्देश दिये गये उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को गंभीरता से लागू किया जाये तथा स्वास्थ संबधी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत उन गांवो को चिन्हित कर जिसमे कार्ड बनाने की प्रक्रिया अभी प्रारम्भ नही हुई है तीन दिवस के अन्दर ऐसे समस्त ग्रामों में कार्ड वनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये उन्होने कहा कि समस्त सीएचसी व पीएससी पर वुनयादी सुविधाओं हेतु जो आवश्यक कार्य है उनको कराना सुनिश्चित किया जाये। वैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने