हाथरस कांड पर बोली उमा भारती- पुलिसिया कार्यवाही से सरकार और बीजेपी की छवि पर आयी आंच

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पर लगी पाबंदी के खिलाफ बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि आप एक बहुत ही साफ-सुथरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए.

यूपी की योगी सरकार हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से अन्य लोगों को मिलने नहीं दे रही है जिसकी विपक्षी दल कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यहां तक की मीडियाकर्मियों को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. इस पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने योगी सरकार से मिलने की अनुमति दिए जाने की गुजारिश करते हुए कहा, 'आप एक बहुत ही साफ-सुथरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए.'

उन्होंने कहा, हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से आपकी यूपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की छवि पर आंच आई है!



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने