बलरामपुर। जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने बताया कि वर्तमान समय में शारदीय नवारात्रि प्रारंभ है। दिनांक 24 अक्टूबर को महानवमी व दिनांक 25 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। इस त्यौहार के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमायें स्थापित कर दर्शन पूजन अर्चन एवं आरती आदि किया जायेगा। जनपद में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन नवमी व दशमी को अपनी सुविधानुसार परम्परागत रूप से शोभा यात्रा जुलूस निकालकर किया जायेगा। इस पर्व को शांति पूर्वक वातावरण में संपन्न कराने हेतु एवं कानून तथा शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया गया है।अपर जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर प्रभारी अधिकारी शांति व्यवस्था, उप जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर संपूर्ण तहसील क्षेत्र बलरामपुर, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर कोतवाली नगर, बलरामपुर तहसीलदार न्यायिक बलरामपुर कोतवाली देहात बलरामपुर, नायब तहसीलदार बलरामपुर थाना ललिया, तहसीलदार बलरामपुर मथुरा चैकी, खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया-सतघरवा थाना हर्रैया, जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर थाना महराजगंज तराई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी थाना गौरा चैराहा, उप जिला मजिस्ट्रेट उतरौला संपूर्ण क्षेत्र उतरौला, तहसीलदार उतरौला थाना सादुल्लानगर, खण्ड विकास अधिकारी, उतरौला थाना को0 उतरौला, खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज चैकी महदेइया, खण्ड विकास अधिकारी गैण्डास बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार, उप जिला मजिस्ट्रेट तुलसीपु संपूर्ण तहसील क्षेत्र तुलसीपुर, तहसीलदार न्यायिक तुलसीपुर थाना तुलसीपुर, खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा थाना पचपेड़वा, नायब तहसीलदार पचपेड़वा कोतवाली जरवा, खण्ड विकास अधिकारी गैसड़ी कोतवाली गैसड़ी को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी बलरामपुर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बलरामपुर, अपर उप जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर को रिजर्व मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है।
उक्त नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्ण सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने सब डिवीजन में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए समस्त मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know