ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर- तीन के निवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन करने को मजबूर है। सेक्टरवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमात्र रिहायशी सेक्टर है। जहां चारों तरफ से बहुमंजिला इमारतों के बीच होने के बावजूद निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शाम होते ही सेक्टर में अंधेरा पसर जाता है। सेक्टरवासियों का आरोप है कि ज्यादातर लाइटें खराब पड़ी हैं। जो दुरुस्त भी हैं तो पेड़ों की छंटाई न होने की वजह से प्रकाश सड़क पर नहीं पहुंच पाता है। पिछले सात साल में एक बार भी पेड़ों की छंटाई नहीं हुई है। सेक्टर में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहतीं हैं। पेड़ों की छंटाई की मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पिछले तीन साल से की जा रही है। सेक्टर की श्वेता यादव, सरोज, प्रियंका, गीता आदि महिलाओं ने बताया कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके साथ ही सड़क निर्माण के बाद मिट्टी के ढेर घरों के आसपास लगे हुए हैं। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिट्टी के ढेर उठवाने की मांग कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है। सुनवाई न होने से निवासी हताश व निराश है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know