व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानए भटहट.गोरखपुर के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दी गई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटहट गोरखपुर के भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि रुपये 150 लाख रूपये (एक करोड़ पचास लाख मात्र) की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भटहट-गोरखपुर के भवन निर्माण हेतु मानकीकृत लागत रूपये 627.51 लाख पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रथम किश्त की धनराशि रूपये 100.00 लाख (रूपये एक करोड मात्र) स्वीकृत की जा चुकी थी तथा उक्त के क्रम में कार्यदायी संस्था द्वारा प्रस्तुत किये गये पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष मूल्यांकित लागत रुपये 902.60 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसके सापेक्ष 752.60 लाख रूपए पूर्व में स्वीकृत की गई थी। आज जारी शासनादेश की 150 लाख रूपए की धनराशि मिलाकर कुल 902.60 लाख रूपए कार्यदायी संस्था को जारी कर दिये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know