उतरौला(बलरामपुर)
दहेज लोभीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता।

थाना कोतवाली उतरौला के ग्राम रमवापुर कला निवासी साहिबा खातून पत्नी मुर्तुजा उर्फ मो समीउल्ला ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, महिला राज्य आयोग, डीआईजी ,पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर पति सहित अन्य ससुराली जनों पर दहेज मांगने, मारने पीटने ,मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पीड़िता का विवाह पांच सितंबर वर्ष 2017 को जनपद सिद्धार्थनगर थाना कोतवाली इटवा बाजार के ग्राम भावपुर मीरा के निवासी मुर्तुजा से हुआ था । पीड़िता के माता-पिता ने अपने हस्ब हैसियत के मुताबिक ससुरालीजन की मांग पूरी करते हुए टीवीएस मोटरसाइकिल एवं पांच लाख रुपए का सामान दिया था। कुछ ही दिन बाद पति सहित ससुरालीजन चार पहिया बोलेरो गाड़ी, सोने की चैन ,अंगूठी की मांग करने लगे। दहेजलोभियों की मांग पूरी ना होने पर पीड़िता को मारपीट कर पूरे कपड़े व जेवरात छीन जबरदस्ती वाहन पर बैठाकर पीड़िता के मायका ग्राम रमवापुर कला के निकट छोड़कर भाग गये। आठ सितंबर 2020 को पीड़िता के ग्राम रमवापुर कला में आपसी पंचायत कराई गई जिसमें पीड़िता के पति व ससुरालीजन अपनी मांग पर अड़े रहे। पति व ससुरालियों द्वारा धमकी देते हुए कहा कि तीन पत्नियों को मार डाला है डिमांड पूरी नहीं की गई तो तुम्हें भी जला कर मार डालेंगे।
भरी पंचायत में पति व ससुराल के लोगों ने पीड़िता को थप्पड़, मूका ,लात घुसा से मारते पीटते हुए बुरी बुरी गालियां देने लगे। पंचायत के लोगों द्वारा विरोध करने पर वहां से भाग गए। घटना की लिखित सूचना उसी दिन कोतवाली उतरौला में दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

असगर अली 
उतरौल
तहसील  प्रमुख 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने