दिनाॅकः 06 अक्टूबर -2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय वायुयान हाॅकर 900 एक्स0पी0 के सिमुलेटर पर अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर कैप्टन अरूण कुमार, पायलट (फिक्स्ड विंग) को दिनाॅक 09 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020 तक (यात्रा दिवसों, प्रलेखन अवधि, अवकाश दिवस सम्मिलित करते हुए) मेसर्स सी0ए0ई0, दुबई को टेªनिंग फैसिलिटी में रिकरेन्ट टेªनिंग कराये जाने हेतु विदेश यात्रा की स्वीकृति दे दी है। इस सम्बंध में 01 अक्टूबर को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में कहा गया है कि कैप्टन अरूण कुमार को प्रशिक्षण से पूर्व अथवा बाद में कोई कार्यभार ग्रहण काल नहीं दिया जायेगा परन्तु विदेश में गन्तव्य स्थान पर जाने, वहां से भारत वापस लौटने में व्यतीत हुआ उचित समय प्रशिक्षण/विदेश यात्रा काल का अंश माना जायेगा। इसके अलावा कैप्टन अरूण कुमार को अपनी तैनाती के स्थान से भारत में हवाई अड्डे तक जाने तथा वापसी की यात्रा में भारत के हवाई अड्डे से अपनी तैनाती के स्थान तक के लिए की गयी यात्राओं के सम्बन्ध में उनपर लागू होने वाले नियमों के अधीन सामान्य शर्तों एवं दरों पर ग्राह्य यात्रा भत्ता देय होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने