मीरजापुर, जेएनएन। एक ओर मीरजापुर वेब सीरीज ने विभिन्‍न डिजिटल प्‍लेटफार्मों पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ रखे हैं तो वहीं दूसरी ओर मीरजापुर -2 वेब सीरीज का विरोध भी शुरू हो गया है। इस बाबत जागरण को मीरजापुर जिले की सांसद ने कहा कि इस सीरी‍ज से मीरजापुर जैसे धार्मिक महत्‍व के जिले की बदनामी की जा रही है। वेब सीरीज में प्रयोग भाषा और संवाद का स्‍तर खराब होने से लोगाें के मन में मीरजापुर जिले को लेकर गलत धारणा बन रही है। इस बाबत उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से हिंसक वेब सीरीज को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि, इस मामले में क्‍या कार्रवाई होगी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल वेब सीरीज मीरजापुर-2 के विरोध में खुलकर सामने आई हैं। इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शिकायत की है। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मीरजापुर जिला विकासरत है। यह जिला समरसता का भी केंद्र है। मीरजापुर वेब सीरीज के जरिए इसको हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस वेब सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्यता भी फैलाई जा रही है। मीरजापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने