*विकास भवन सभागार व समस्त विकास खंडों में महिला सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्रि से लेकर बसंतीय नवरात्रि तक चलाया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत आज जनपद में विकास भवन सभागार व समस्त विकास खंडों में महिला सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी को महिला/ बालिका सुरक्षा शपथ दिलवाया गयी। साथ ही दिनांक 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने का उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर मिशन शक्ति योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व 3 सीडीपीओ व महिला टीचर, महिला पुलिसकर्मी व महिला स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी बलरामपुर गिरीश पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडे ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी,महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा ,बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ,गरिमा श्रीवास्तव जिला समन्वयक बलरामपुर राधिका मिश्रा ,पुलिस विभाग से महिला आरक्षी उपस्थित रहे। विकासखंड पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know