आलापुर अंबेडकरनगर-- ग्राम पंचायत में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिसके संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव को अवगत कराते हुए क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग किया, शिकायत के एक सप्ताह बाद जब सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो गांव के आधा दर्जन युवाओं ने पूरे दिन मेहनत कर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर डाली,युवाओं के इस प्रयास की गांव के अलावा क्षेत्र में भी खूब सराहना हो रही है।मामला जिले के रामनगर विकासखंड अंतर्गत मदुआना गांव के नगदहां पुरवे का है।बता दें कि गांव में खड़ंजा मार्ग बीते दिनों क्षतिग्रस्त हो गया था जहां आए दिन हादसा भी होता रहता था।ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिव से क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।थक हारकर गांव निवासी रिशु कुमार सुरजीत मौर्य अजीत मौर्य मनीष कुमार रितेश यादव सत्यम यादव सहित कई अन्य युवाओं ने मिलकर शुक्रवार को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जिससे आवागमन सुलभ हो गया है। युवाओं के इस प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।


हिंदीसंवाद  के लिए श्री विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने