सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
महिला ने एक व्यक्ति के विरूद्ध छेड़खानी का आरोप लगाकर
स्थानीय थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है
स्थानीय थाना के एक ग्राम पंचायत निवासि महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका पति परदेस में रहता है 9 अक्टूबर भौर में महिला घर का दरवाजा खोलकर शौच के लिए जा रही थी तुलसीराम पुत्र जोखू निवासी ग्राम रहमतपुर पहले से घात लगाकर बैठे थे दरवाजा खुलते ही महिला को अंदर घसीट ले गए छेड़खानी करने लगे हल्ला गोहार मचाने पर गाली गलौज व धमकी देते हुए भाग गये । इससे पूर्व 9 अक्टूबर को ही रात तीन बजे तुलसीराम महिला के ऊपर बलात्कार की नियत से हमला किया था । विरोध करने पर कामयाब न हो सका आए दिन उक्त व्यक्ति अश्लील छींटाकशी करता रहता है। महिला ने कार्यवाही की माँग की है ।
उतरौला तहसील से
असगर अली
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know