अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहाँगीरगंज क्षेत्र के समैसा ग्रामवासियों के सहयोग से गाँव के पश्चिम तरफ भव्य नव-निर्मित मन्दिर का निर्माण किया गया।नव-निर्मित मन्दिर में बीते मंगलवार को माँ दुर्गा जी की नौ दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को मूर्ति व कलश स्थापना तथा ध्वजा फहराने के साथ सम्पन्न हुआ।यहां पंडितों ने मंत्रोपचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न करवाया तथा बीते मंगलवार सुबह यज्ञाचार्य श्री राम नारायण मित्र जी,आचार्य श्री गोविन्द मिश्र जी,पण्डित श्री मोरध्वज पाण्डेय जी,पण्डित श्री अशोक पाण्डेय जी और पण्डित श्री अशोक तिवारी जी ने वैदिक परम्पराओं एवं आध्यात्मिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं नित्य पूजा करवाई।इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता जी के जयकारे लगाये।यज्ञाचार्य रामनारायण मिश्र ने कहा कि देवी-देवताओं,माता-पिता व भगवान की मूर्ति की स्थापना करवाना भी सच्ची भक्ति है
।ऐसे कार्यों से आसपास का माहौल भी भक्तिमय हो जाता है।उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए मन्दिर के प्रबन्धक-स्व०गिरजा प्रसाद तिवारी(दरोगा जी), उप प्रबन्धक श्री रमाकान्त तिवारी,श्री राम लौटन तिवारी को बधाई दी।इस अवसर पर अवधेश तिवारी(एडवोकेट),सुभाष चंद्र तिवारी(प्रधानाचार्य),सौरभ तिवारी,श्याम जी तिवारी,राम नरायण तिवारी,देवनरायण तिवारी(डी.एन),सिकन्दर तिवारी,विवेकानन्द मिश्र,बब्लू मिश्र,महेंद्रनाथ तिवारी(एडवोकेट),भरत तिवारी,राम ललित तिवारी, पत्रकार विकास तिवारी राम बदन तिवारी(पुजारी) सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे!पूजनोंपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया।वहीं बीते 17अक्टूबर से आयोजित भव्य अनुष्ठान सम्पन्न हो गया पूजन के बाद रात तक भण्डारा चलता रहा,जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।श्रद्धालुओं ने मन्दिर में जाकर दुर्गा माता जी के दिव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने