अंबेडकर नगर, । जिला मुख्यालय की सड़कों की स्थिति तो किसी से छिपी नही है लेकिन यदि यह स्थिति सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले पुराने तहसील तिराहे पर दिखने लगे तो इसे किसकी लापरवाही कहेंगे।पुराने तहसील तिराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों के लिए बनवाये गये गुम्बद के किनारों पर जमा तारकोल व गिट्टी हर समय दुर्घटना का कारण बनती रहती है। रोजाना दो चार लोग इस पर चोटहिल होते रहते हैं लेकिन सरकारी तंत्र के साथ-साथ प्रशासनिक अमले को भी इसके प्रति कोई गम्भीरता नही दिखती। लोक निर्माण विभाग ने तो व्यवस्था में बदलाव से कसम खा रखा है। वास्तव में सड़क पर डाला गया तारकोल व गिट्टी भारी वाहनों के दबाव के कारण इसी गोल चक्र के पूर्वी किनारे पर इकट्ठा होता रहता है। धीरे-धीरे इसकी ऊॅचाई इतनी ज्यादा हो गई है कि हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दो पहिया वाहन चालकां के लिए यह खतरे का सबब बना रहता है बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग ने इसे सही कराने की आवश्यकता आज तक नही समझी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने