अम्बेडकर नगर 10 अक्टूबर, देश का अन्नदाता अपने खून पसीना बहा कर धरती का सीना चीर कर तमाम साधन संसाधनों का उपयोग करके अन्न पैदा करके समस्त देशवाशियो को अन्न उपलब्ध कराता है उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कही।
उन्होंने कहा सरकार ने अपने बहुमत का दुरूपयोग करते हुए किसान विरोधी काला क़ानून संसद मे पारित कर दिया है।जो देश के किसानों के साथ धोखा है देश के जिन किसानो ने उक्त क़ानून का विरोध किया उस पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील मिश्र और सुनील सिंह ने कहा आज प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था चरमरा गयी है, प्रदेश मे हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाये प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी जिले मे हो रही है, हम कांग्रेसजन पीड़ितों की आवाज उठाएंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू "ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसजनों की बैठक जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई कार्यकर्म मे किसान विरोधी काले क़ानून के विरुद्ध सारे जनपद मे 31 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर किसानो से हस्ताक्षर कराया जायेगा जिसमें सभी कांग्रेसजन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर किसानों के हित की मांग करें।
बैठक मे प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुनील मिश्र, महली प्रसाद राजभर, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू ", कृष्णावती निषाद, महासचिव अफ़रोज़ आलम वेग, पुष्पालता, आलोक पाठक, अमित कुमार वर्मा "जितेंद्र ", मो ज़ियाउद्दीन अंसारी, सचिव आनंदअमृत राज वर्मा, मंजीत राजभर, संतोष सुमन, राजीव गुप्ता, सुभाष कुमार, नि नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, सुखीलाल वर्मा, राष्ट्रीय विशाल वर्मा, अमित कुमार यादव "संजय ", हरीराम बौद्ध, वीपत यादव, आजम अली, कृष्णकांत दूबे, नि ब्लाक अध्यक्ष रामनगर सुरेंद्र यादव, अबू सहमा,मनोज कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार पाण्डेय, कृपाराम निषाद, मस्तराम शर्मा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know