जलालपुर अंबेडकर नगर । पुलिस प्रशासन की निगरानी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शिवाला घाट व कच्चा पुल , बसखारी रोड के पुल पर सहित विभिन्न स्थान पर किया गया। जिससे प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना एवं अलर्ट रहा । मालूम हो तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज बड़े धूमधाम से श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ । स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से जलालपुर क्षेत्र अधिकारी सीओ अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलर्ट रहा ।दुर्गा पूजा विसर्जन के समय माता जी की आरती भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र , वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रजनीश सिंह जी , आदि के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारीमहेंद्र पाल सिंह ,तहसीलदार, व सीओ अशोक कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ , नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र , शिव पूजन वर्मा ,बेचन पांडेय,सुशील ,बसंत ,विनोद, आदि लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की मूर्तियों का विसर्जन पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ जहां-जहां मूर्तियां स्थापित हुई थी वहां पर प्रशासन के लोग निरंतर संपर्क में रहकर जायजा ले रहे थे। जलालपुर विधानसभा में स्थापित मूर्ति का विसर्जन ग्रामीणों व नगर के लोगो ने बड़े ही श्रद्धा के साथ नाचते गाते एवं मां के जयकारों के बीच तमसा नदी पर किया । इस मौके प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह,पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ , नगर मंत्री छोटू जायसवाल , सुमित मद्धेशिया , अमित मद्धेशिया,अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे । 
मूर्ति विसर्जन करके वापिस आ रही दुर्गा पूजा समिति से सूरहुर पुर मोड़ पर ट्रक वाले से झगड़ा हो गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने