लोनी गाजियाबाद इंदिरापुरम कॉलोनी प्राचीन बालाजी मंदिर कार्यक्रम का उद्घाटन
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी के प्राचीन बालाजी मंदिर में हुए जीर्णोद्धार कार्य का किया उदघाटन।
गरीब व असहाय लोगों की भी होनी चाहिए मदद - ईश्वर मावी
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने शुक्रवार को लक्ष्मी गार्डन इंद्रापुरी कालोनी में स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में कराये गये जीर्णोद्धार कार्य के सम्पन्न होने के बाद उसका उदघाटन किया।
बागपत में भाजपा किसान मोर्चा के नेता प्रमोद सिंह खोखर व उनकी पत्नी श्रीमती अनीता खोखर द्वारा मंदिर के बाहरी हिस्से पर टायल लगवाई गयी थी जिसका उदघाटन शुक्रवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी व प्रमोद खोखर ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए बहुत सारे मंदिर अभी भी ऐसी हालत में है जिनका जीर्णोद्धार जरूरी है उनके लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि समृद्ध व्यक्तियों को गरीब व असहाय लोगो की मदद भी करनी चाहिए।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नागर, महंत देशराज उपवन, आजाद बंसल अशोक भाटी, दुर्गा प्रसाद वर्मा, शिव कुमार गुप्ता, नरेन्द्र खटाना, अनिल सोलंकी, जय प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र कौशिक, महेंद्र सिंह मुनीम, रिक्की चौधरी व सतेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
हिंदी संवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know