हाथरस की घटना के विरोध में एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम उनके सरकारी आवास के पते पर ऑनलाइन शापिंग साइट से आपत्तिजनक सामान मंगाया। फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसके बाद ही इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में एफ़आईआर दर्ज करवाई गई।

प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक युवक का message तेज़ी से वायरल हुआ। इसमें युवक आशीष कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग की बात कही थी। उसने एक आपत्तिजनक सामान बुक कराया जिसकी डिलीवरी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते पर होनी थी।


इसकी जानकारी होने पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। देर शाम पुलिस ने ऑर्डर को निरस्त भी करा दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक़ आरोपी ने 109 रुपये का भीम ऐप से भुगतान किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया फिर उसके मोबाइल फोन से आर्डर को कैंसिल करा दिया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने