अंबेडकरनगर। नवरात्र शुरू होने में पांच दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में इसे देखते हुए जिले में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिरों की साफ सफाई व रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है। उधर पर्व को लेकर बाजारों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले की छोटी-बड़ी बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें जगह जगह सज गईं। श्रद्धालुओं ने इनकी खरीददारी भी शुरू कर दी है। दिनभर बाजारों में चहल पहल होने से दुकानदारों के चेहरे पर चमक आ गई है।
आगामी 15 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे पवित्र नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां जिले में तेज हो गई हैं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों की विशेष साफ सफाई व रंगरोगन तेज हो गया है। पर्व के मौके पर पूजन अर्चन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए मंदिर से संबंधित लोगों द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहा स्थित गायत्री मंदिर के पुजारी विद्यासागर पांडेय ने बताया कि पर्व को देखते हुए साफ सफाई व रंगरोगन का कार्य तेज कर दिया गया है। कहा कि पर्व के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए आते हैं। ऐसेे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
नई सड़क स्थित काली मंदिर के पुजारी अवधेशदास ने कहा कि मंदिर की रंगाई पुताई का कार्य जोरों पर है। पर्व तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। पवित्र शिवबाबा के महंत ओमप्रकाश गोस्वामी ने कहा कि नवरात्र पर्व पर पूजन अर्चन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसी प्रकार जिले की अन्य मंदिरों में भी तैयारियां तेज हो गई हैं।
उधर पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। अकबरपुर नगर से लेकर जिले की अन्य छोटी बड़ी बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें जगह जगह सज गई हैं। इनकी खरीददारी भी श्रद्धालुओं ने शुरू कर दी है। शहजादपुर के कलश विक्रेता सुनील कुमार ने कहा कि मिट्टी के अलावा तांबे के कलश की भी बिक्री की जा रही है। पूजन अर्चन सामग्री की बिक्री करने वाले संतोष व राहुल ने कहा कि पूजन अर्चन की सामग्रियों की खरीददारी के लिए उपभोक्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उधर खरीददारी के लिए उपभोक्ताओं के संबंधित बाजारों में आने से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know