बलरामपुर //कोविड-19 से विगत छः माह से बन्द पड़े स्कूलों के विद्यार्थियों को आखिर आज 19 अक्टूबर को शिक्षा वेवस्था को गति मिलती हुई दिखाई दी । 
 शासन के दिशा निर्देश पर सोमवार को  अनलाक-5 के तहत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों मे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के गेट खुल गए । सुबह  8.50 बजे से बलरामपुर जनपद के शहरी और ग्रामीण स्कूल गुलजार होते दिखाई दिए । 
सरकार ने तमाम नियमों के तहत माध्यमिक की कक्षाओं को अभिभावकों की अनुमति से छात्रों को भेजने की शर्त पर खोल दिए । 
शासन इसमें किसी भी तरह कि ढिलाही कत्तई नही करना चाह रहा । इसके लिए पहले से ही प्रत्येक जिले मे नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं । जिनकी देख रेख मे विद्यालयों को खोला जा रहा है । 
इसी क्रम मे जनपद बलरामपुर की नामित नोडल अधिकारी  सीमा शुक्ला,  विधि अधिकारी , निदेशक कार्यालय पार्क रोड लखनऊ  ने सोमवार को समय से ही जिला विद्यालय निरीक्षक डा चंदन कुमार पाण्डेय के साथ गठित टीम की अगुआई मे  कई स्कूलों का दौरा किया । 
इस दौरान मुख्यालय के एमपीपी, गर्ल्स इंटर कालेज , एमडीके कालेज,बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज व  सीएमएस इंटर कालेज सहित दर्जनों विद्यालयों का विधिवत निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिये । 
बलरामपुर के लिए  शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी सीमा शुक्ला ने जनपद के इन विद्यालयों मे गहनता से  सेनेटाइजर, हैंडवाश बेवस्था, मास्क , व स्कूल स्तर पर गठित अलग अलग टीमों के बारे मे जानकारी ली । 
उन्होने स्कूल ना आने वाले  बच्चों को जबरन स्कूल ना बुलाने का निर्देश दिया । स्कूल मे आये बच्चों के लिए आवश्यक  दिशा निर्देश  दिया । 
बच्चों को आपस मे दूरी बनाए रखने, कोविड के प्रसार से जागरूक रहने  सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिए । 
बलरामपुर की नोडल अधिकारी ने कई विद्यालय के सीधे कक्षाओं मे जाकर विद्यार्थियों को भी कोविड से बचाव के महत्वपूर्ण निर्देश दिए । 
नोडल अधिकारी सीमा शुक्ला ने कहा कि कोई भी विद्यालय कक्षा मे गैरहाजिर बच्चों को कत्तई अनुपस्थित नही करेगा । यदि कोई बच्चा स्कूल नही आना चाह रहा तो वो ऑनलाइन सेवा से शिक्षा ले सकता है उसे बाध्य नही किया जा सकता । 
विद्यालय द्वारा स्कूल आने के लिए  किसी भी तरह का दबाव ना बनाया जाए ।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा चंदन पाण्डेय ने बताया कि उक्त के संबंध मे जिले के विद्यालयों के सभी  प्रधानाचार्य और जागरूक शिक्षकों के साथ मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिए जा चुके है । इसमें किसी भी तरह कि शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। बच्चे कि संपूर्ण सुरक्षा महत्वपूर्ण है । 
यदि अभिभावक चाहे तो स्कूल भेजे किसी भी तरह के दबाव की स्थिति की शिकायत होने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे । 



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने