पीड़िता को न्याय के लिए होगी आरपार की लड़ाई -राजू शाह
बलरामपुर /जनपद के गैसड़ी मे युवती के साथ हुये जघन्य रेप काण्ड की भर्त्सना चारों ओर हो रही है । वहीं पीड़िता के परिजनों से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है । जहाँ विपक्ष प्रदेश मे हो रही ऐसी घटनाओं को सरकार की विफलता और धकानून व्यवस्था की नाकामी मानते रहे हुये प्रदेश मे तत्काल राज्यपाल शासन की माँग कर रहे हैं । वहीसत्तापक्ष इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाने की अपील करते हुये ऐसे मामले को राजनैतिक रंग ना देने की बात कर रही है । इसी क्रम मे आज एआईएमआईएम के चुनाव प्रभारी राजू शाह एव डाक्टर शमसुद्दीन, तबरेज आलाम, इरशाद अहमद , मो शाकिर खा साहित दर्जनों कार्यकर्ता गैसडी रेप पिडित के परिवार से मिलने गए । राजू शाह ने कहा कि अगर बलरामपुर के बेटी को न्याय नहीं मिला तो हम प्रदेशस्तर पर धारणा प्रदर्शन करेंगे । इस प्रकरण मे पार्टी के अध्यक्ष एव प्रभारी एडवोकेट सज्जाद से बात हो चुकी है । हम सब पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगे । पीड़ित दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाऐगा। और आरोपियों को कड़ी सजा के लिए प्रयास होगा ।
हिंदी संवाद के लिए उमेश चन्द्र तिवारी बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know