अम्बेडकर नगर। सूबे की सरकार के मंसूबो पर जिले के कई प्रधानों ने पानी फेर दिया है। तहसील प्रशासन से लेकर ब्लाक तक सम्बन्धित कर्मचारी एवं अधिकारियों के मुंह से फर्जीवाड़े की बू आ रही है। यही वजह रही कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जांच का आदेश दिया था लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों ने जमकर लीपापोती कर दी। आज हालात यह है कि ग्राम प्रधान बिना विकास कार्य कराये सरेआम भुगतान करा रहा है। लेकिन काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को काम के बदले दाम आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं किया। नाली खडंजा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। बावजूद इसके ग्राम वासियों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो का स्थलीय सत्यापन की शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
गौरतलब हो कि जिला अम्बेडकर नगर के भीटी तहसील के ग्राम पंचायत नरायनपुर (रूकमंगलपुर) में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से किया था। शिकायत में ग्राम पंचायत निधि में किए गये घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है। इसके साथ ही शिकायती प्रर्थना पत्र में विकास कार्य का स्थलीय सत्यापन कराने की मांग किया । ताकी फर्जी भुगतान की पोल खुल सके और सरकारी राजस्व में चूना लगा रहे ग्राम प्रधान को पाबन्द किया जा सके। 
मुख्यमंत्री को प्रेषित प्रार्थना पत्र में संदर्भ संख्या 40017820018943 ग्रामवासी अजय तिवारी, लालू वर्मा बलईराम, अशोक कुमार सहित तमाम लोगों ने मांग किया था कि कालोनी निर्माण में मजदूरों की मजदूरी का भुगतान विगत दो वर्ष से नहीं किया गया है। गांव में लगी स्ट्रीट लाइट को उतरवा लिया गया है। गांव में नाली, चक रोड पर खड़ंजा नहीं लगाया गया है जिससे बारिश में ग्रामवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी कभी भी सफाई कार्य नहीं करता। बावजूद उसकी हाजिरी घर बैठे दिखाई जाती है।
जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया जिसमें जिला अधिकारी महोदय ने यह जांच की प्रक्रिया डी. पी. आरो. को दिया लेकिन डी.पी. आरो. ने यह प्रक्रिया खुद न कर के बी.एस.ए. को अधिकृत कर दिया लेकिन बी. एस. ए. द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन न करते हुए अभी तक कोई जांच प्रक्रिया पूरा नही कर पाए 
खण्ड विकास अधिकारी से माँगी गयी जनसूचना पर आज तक कोई जवाब नही मिला।

हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने