*मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र व निशुल्क साइकिल प्रदान की गई*
मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्रियों को हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने पर छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र व निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन की अध्यक्षता माननीय विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। माननीय विधायक जी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बालिका पिंकी तिवारी, संध्या वर्मा, पूनम देवी, प्रीति यादव, अंशु यादव, महक, नेहा मिश्रा, सरोज कुमारी को छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र व निशुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रम विभाग द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत 5 श्रमिकों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ,वेद प्रकाश चौधरी, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, राधिका मिश्रा, रोहित कुमार सोनी,अजीत कुमार पांडे, सुनील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know