अंबेडकर नगर । जिले के तहसील जलालपुर क्षेत्र के थाना परिसर जलालपुर में पीस कमेटी की बैठक आज दिनाँक 14/10/2020 को संपन्न हुई । बतादें कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देश के क्रम में एसडीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ एसडीएम एमपी सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा,दशहरा,रामलीला का पंडाल स्थापित करने के लिए स्थल पूर्व में चिन्हित कर उसकी सीमा सुनिश्चित करते हुए विस्तृत साइट प्लान तैयार कर लिया जाये!जिससे शारीरिक दूरी बनाए रखने,थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन के मानक के पालन में असुविधा न हो| प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि किसी के यहां प्रतिमा स्थल को लेकर कहीं विवाद हो तो बता दीजिए व मूर्ति विसर्जन में कोई वाद विवाद होता हो तो बताए । लेकिन सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि इस प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है हम लोगों का मूर्ति विसर्जन रात्रि 9:15 बजे नगपुर मोड़ पर क्रॉस हो जाती है। लेकिन श्री शीतला माता मठिया मंदिर जोकि जलालपुर का प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर जाने का रास्ता जर्जर व टूट चुका है जिसकी शिकायत कई बार नगर पालिका प्रशासन से की गई है लेकिन अभी तक नहीं बना है । जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मूर्तियां स्थापित का स्थान परिवर्तन केवल करो ना कॉल होने के कारण कराया जा रहा है ऐसा नहीं है कि हम लोगों को हर साल परिवर्तित स्थान पर मूर्तियां स्थापित करना पड़ेगा। अगर क्रोनाकाल खत्म हो जाता है तो हम फिर से अपने परंपरागत मूर्ति स्थापित करने वाले स्थल पर मूर्ति बैठा सकते हैं।हिंदू धर्मस्थल पर सैनिटाइजर ,थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु वृत्त (गोला )चिन्हाकन सुनिश्चित किया जाए, प्रवेश द्वार पर ही हैंड सैनिटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग अवश्य होना चाहिए| साथ ही साथ यह भी अपील किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासंभव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किया जाय! रामलीला पंडाल में केवल वही व्यक्ति तथा दर्शक प्रवेश करें जिनमें कोविड के लक्षण न हो, यदि किसी को कोविड के लक्षण पाया जाता है तो उसे शिष्टता के साथ प्रवेश से मना किया जाय तथा उसे चिकित्सालय जाने का परामर्श दिया जाए । आप लंगर रोड पर कर सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रसाद वितरित होना चाहिए । मूर्ति स्थल व लंगर स्थान के पास कोविड़ 19 हेल्प डेस्क बना लीजिए । टेंपरेचर चेक करने वाली मशीन, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध हो। इस मौके पर ईओ धर्मेंद्र कुमार सिंह , जेई संतोष , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनु मिश्र, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कसौधन, मानिक चंद सोनी, शत्रुघ्न सोनी, प्रहलाद शर्मा, देवेश मिश्र, मिशाम रजा, नियाज सिद्धकी पत्रकार, अमित मद्धेशिया, विकास कुमार पत्रकार, सोनू गौड़, संदीप अग्रहरी, शिवराम मिश्र, बेचन पांडे, सुमित मद्धेशिया, छोटू जायसवाल सहित कई अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
विकाश कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know