नोएडा : सेक्टर-54 में फोनरवा ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मिलकर शुक्रवार को ग्रीन बेल्ट का दौरा किया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा ग्रीन बेल्ट में पड़े सूखे कूड़े में आग लगा दी गयी थी। चौकीदार न होने के कारण अभी भी कुछ लोग प्रतिबंध होने के बावजूद इस इलाके में कूड़ा डाल रहे है, इसलिए यहां सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाए और ग्रीन बेल्ट में फेंका कूड़ा जल्द हटाकर पार्क बनाया जाए। वहीं, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह से इसके सुंदरीकरण की मांग की गई। इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, टीसी गौड़, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदीप वोहरा, मदन मोहन शर्मा, अनिल कुमार, सुमित कश्यप, अमर चौहान, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know