उतरौला(बलरामपुर)

नवरात्रि ,दुर्गा पूजा ,दशहरा त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पेहर चौकी प्रभारी खादिम सज्जाद के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार शाम बाजार व इर्द-गिर्द गांव में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस को सड़कों पर देखकर असामाजिक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शांति प्रिय लोगों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च की सराहना की। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस का फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से शुरू होकर मुख्य बाजार छपिया से आसपास गांव होता हुआ चौकी पर लौट कर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। चौकी प्रभारी ने महिलाओं एवं छात्रों से भी वार्ता कर उन्हें महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत आती है तो तुरंत 112 पर काल की जाए।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने