उत्तर प्रदेश सरकार का विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम 'संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान' दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहा है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भी कार्ययोजना बनाई गई है। कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसी क्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया गया। दिनांक 07 से दिनांक 10 अक्टूबर के मध्य राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा में सीनियर वर्ग की निबंध, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के संयोजक आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की शशि गिरि व पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11 की दिव्या तथा स्लोगन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से कक्षा 10 की छात्राओं आसमा खातून व पुष्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिनांक 10 अक्टूबर को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सीमित विद्यार्थियों के साथ कई चरणों मे संचारी रोग नियंत्रण के विषय में प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी तथा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी आशीष कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया, साथ ही ऑनलाइन माध्यम से जागरुकता संदेश बच्चों को भेजे जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंदन कुमार पांडेय ने भी 10 अक्टूबर को विद्यालय का निरीक्षण भी किया एवम संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know