उतरौला (बलरामपुर) ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने समेत तालाब का सुन्दरीकरण की मांग को लेकर छिपिया निवासी कैसर जहां पत्नी गुलाम हुसैन ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ को सौंपा है।
         दिए गए पत्र में कहा कि प्रार्थनी के घर के सामने तालाब का गन्दा पानी व जलभराव अधिक मात्रा में इकट्ठा हो जाने से काफी दुर्गन्ध एंव वैश्विक महामारी सहित संचारी रोग फैलने की आशंका है। गाटा संख्या 2304 नवीन परती से लेकर गाटा संख्या 2308 च तालाब पर काफी समय से अवैध निर्माण एंव कब्जे का कार्य चल रहा है। जिसके चलते तालाब का पानी जगदीश प्रसाद कनौजिया के घर से मेन रोड से होते हुए हमारे दरवाजे पर आकर एकत्रित हो गया है उस गन्दे पानी से उठने वाली दुर्गन्ध ने जीना मुहाल कर दिया है।कैसर जहां ने उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।

उतरौला से 
असगर अली 
की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने