मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिले के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने कोविड-19 के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा।
उन्होंने एल-2 व एल-1 में भर्ती कोरोना मरीजों को देय सुविधाओं, होम क्वारंटीन किये गये मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी से ली। नोडल अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गैर जनपद में है और जिले के पता पर कोरोना संक्रमित पाया गया है और वह होम क्वारंटीन होना चाहता है तो उसके बारे में संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर जानकारी ली जाये। होम क्वारंटीन करने के लिए समन्वय किया जाये। नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जुर्माना आदि के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने