जासं, ग्रेटर नोएडा : दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के माध्यम से गांवों में कराए गए विकास कार्यो के लिए एनटीपीसी दादरी के पदाधिकारियों का आभार जताया है। इस संबंध में दादरी विधायक ने एनटीपीसी के प्रबंधक को धन्यवाद एवं प्रशंसा पत्र लिखा है। बदा दें कि दादरी विधायक के अनुरोध पर एनटीपीसी ने आसपास के गांवों में सीसी रोड, सोलर लाइट आरओ प्लांट समेत स्टेडियम का निर्माण समेत शिक्षा क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास कार्य किए हैं। इसके साथ ही दादरी तहसीलदार ने भी एनटीपीसी प्रबंधन का कोरोना महामारी के दौरान सीएसआर के तहत प्रशासन को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी आभार व्यक्त किया है। तहसील प्रशासन के मुताबिक लाकडाउन के दौरान एनटीपीसी प्रबंधन ने प्रशासन को प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए 270 क्विंटल खाद्य सामग्री, 27 हजार खादी के मास्क, साढ़े आठ सौ सैनिटाइजर की बोतल समेत अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई थी।
हिन्दी संवाद के लिए श्री अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने