बलरामपुर:- जनपद के शिवपुरा ब्लाक अन्तर्गत उदयपुर मझगवां  में  हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12 बच्चों के झुलस जाने का मामला प्रकाश मे आया है  । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्रैया इलाके के उदईपुर मे एक मांगलिक कार्यक्रम मे हाई टेंशन तार के चपेट मे एक दर्जन बच्चे आ गए । इनमें  9 बच्चे सीएचसी शिवपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेदिए गए वहीं तीन बच्चों की हालत गम्भीर होने पर  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग  पर्दे पर चलचित्र देख रहे थे ।  अचानक विद्युत शार्ट शर्किट होने से उक्त हादसा हो गया । ।  मौके पर जिला प्रशासन  और बिजली कर्मचारी ने पंहुच कर स्थिति को जाना । इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी कॄष्णा करूणेश ने जांच के दिए आदेश दे दिए हैं । 
उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने