इण्डियन बैंक (इलाहाबाद बैंक)  ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व बैंक कैशियर का आरोप है कि उनके बेटे अंकुर की हत्या उसी के मित्रों ने नदी मे डुबोकर कर दी


गोण्डा के थाना उमरी बेगमगंज के अन्तर्गत बहादुरापुर के समीप घाघरा नदी मे स्नान करने के बहाने बुलाकर साथ लेकर गये उसके मित्रो ने युवक की हत्या कर दी पिता न्याय के लिए दर दर भटक रहा है । 
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के  थाना तरबगंज , ग्राम गौहानी के(झालिहियनपुरवा) निवासी अर्जुन कुमार तिवारी  कैशियर यूनियन बैंक तरबगंज ने पुलिस को दिए तहरीर मे न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि उनके बड़े पुत्र अंकुर तिवारी को उसके मित्रों अमित मिश्र, रणविजय आदि ने मिलकर अंकुर की हत्या नदी मे डुबो कर कर दी है।   मामले की जाँच कर न्याय मिलना चाहिए 
इसमे पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है 

 अनुसार विगत दो अक्टूबर को सुबह करीब दस बजे अंकुर को उसके यहीं मित्र फोन करके बुलाकर ले गये थे । काफी ढूंढने पर भी अंकुर नही मिला । न ही वह शाम तक घर नही लौटा । बल्कि उसका शव  चार अक्टूबर को सरयू नदी के  ढेमवा घाट के पास से मिला । 
  मृतक के पिता ने बताया कि हमे अंकुर के  डूबने की सूचना करीब चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्राप्त हुई थी । उसके तत्काल बाद ही अपने परिवार  व रिस्तेदारो के साथ पुलिस को
  घटना की सूचना दे दी थी।लेकिन पुलिस मामले मे सक्रिय रुख नही अपना रही है ।   जबकि उमरी थाने की  पुलिस को अंकुर के डूबने की सूचना मेरे द्वारा एक अक्टूबर को दिये जाने  की बात कही जा रही है। 

घटना दो अक्टूबर सुबह दस बजे के बाद घटित हुई । अंकुर घर से उसी दिन दोस्तों के साथ बाहर गया था और चार अक्टूबर को उसका शव मिला । लेकिन अंकुर को घर से ले जाने वालो से पुलिस ने अभी तक कोई पूछताछ नही की गयी है 

मृतक के पिता ने इसी  तरह का प्रार्थना अपर उप पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा,  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, सहित कई अन्य अधिकारियो व शासन से न्याय की गुहार लगाई  है। 

अरविंद कुमार पाण्डेय 
गोण्डा
 की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने