लखनऊ: 07अक्टूबर, 2020

हास्पिटैलिटी सेक्टर के अन्तर्गत होटल उद्योग को प्रोत्साहन हेतु पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने पोर्टलूूूण्ीवजमसबसवनकण्दपबण्पद पर सभी अवर्गीकृत (नदबसंेेपपिमक)  होटलों, लाजों, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसों, बेड एण्ड ब्रेक्फास्ट होम स्टे आदि अन्य आवासीय ईकाइयों को उक्त पोर्टल पर संकलन करायेजाने हेतु सभी प्रदेशों को निर्देश पूर्व मे जारी किये गये हैं, जिससे वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत पर्यटन/होटल उद्योग के लिए भविष्य में कोई कारगर रणनीति बनायी जा सके। इस संबंध में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचित किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 से उक्त पोर्टल ूूूण्ीवजमसबसवनकण्दपबण्पद को विभिन्न अन्य सेवाओं के साथ अपग्रेड किया गया है, तथा अब यह पोर्टल  ूूूण्दपकीपण्दपबण्पदके नाम से लाग इन किया जा सकेगा।

इसी क्रम में नेशनल डाटा बेस के अन्तर्गत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर पूरे देश में अभी तक लगभग 25 हजारसे अधिक आवासीय ईकाइयां अपलोड हो चुकी हैं तथा उत्तर प्रदेश की 2,500से अधिक आवासीय ईकाइयां पोर्टल पर अपलोड हो चुकी हैं। अपलोड हुयी प्रत्येक आवासीय ईकाई को पोर्टल पर एक रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रदान किया जा रहा है तथा होटलों आदि आवासीय ईकाइयों के अपलोड कराने की सतत् प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस सम्बन्ध में सूचित करना है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अवर्गीकृत नदबसंेेपपिमक होटल, लाज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट होम स्टे आदि अन्य आवासीय ईकाइयां जो अभी तक पोर्टल पर नाम दर्ज कराने में वंछित रह गयी हैं तो वे ईकाइयां अभी भी स्वयं अपने स्तर से भारत सरकार के पोर्टल ूूूण्दपकीपण्दपबण्पदपर नाम रजिस्टर करासकती हैं।

उपरोक्त के अतिरिक्त होटल उद्योग के लिये यह जानकारी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है कि वर्तमान परिस्थितियों में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यटकों/यात्रियोंकी स्वास्थ्य/सुरक्षाके दृष्टिगतहास्पिटैलिटी सेक्टर में ैलेजमउवित ।ेेमेउमदज ।ूंतमदमेे ंदक ज्तंपदपदह वित भ्वेचपजंसपजल प्दकनेजतल ;ै।।ज्भ्प्द्ध स्कीम के अन्तर्गत पर्यटन मंत्रालयके पोर्टलपर रजिस्टर्ड आवासीय इकाईयों(होटलों, लाजों, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसों, बेड एण्ड ब्रेकफास्ट होम स्टे आदि) को ;ै।।ज्भ्प्द्ध स्कीम के माध्यम से कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन करने की प्रतिबद्धता (ब्वउउपजउमदज) के साथ ै।।ज्भ्प् ैमस-िब्मतजपपिबंजपवद  आनलाइन (निःशुल्क) प्रदान किया जा रहा है, जिससे आवासीय इकाईयों को आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता के साथ होटल उद्योग को बढ़ावा की प्रेरणा मिले तथा वर्तमान परिस्थितियों में पर्यटन/होटल इण्डस्ट्री को पुनः गतिशील किये जाने हेतु एवं पर्यटकों/यात्रियों में विश्वास एवं भरोसा स्थापित करने के साथ-साथ प्रोत्साहन मिले।

इसी क्रम में अवगत कराना है कि भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के 285 होटलों आदि इकाईयों ने ै।।ज्भ्प् ैमस-िब्मतजपपिबंजपवद के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्टिफिकेट आनलाइन प्राप्त कर लिया है।ऐसी इकाईयां जिनके पास ै।।ज्भ्प् ैमस-िब्मतजपपिबंजपवद का सर्टिफिकेट होगा, उनका प्रचार देश-विदेश मेंपोर्टल के माध्यम से किया जायेगा कि ये इकाईयां कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन कर रही हैं और ऐसी इकाईयों में आने वाले पर्यटक/यात्री को यह विश्वास एवं भरोसा स्थापित किया जा सकेगा कि वे सुरक्षित होटल/रेस्टोरेन्ट में ठहरने/खान-पान हेतु आयें हैं तथा यहां पर कोविड-19से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के सभी मानकों का अनुपालन किया जा रहा है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार के इस प्रयास से पर्यटकों/यात्रियों में हास्पिटैलिटी सेक्टर के लिए न केवल पुनः विश्वास स्थापित होगा बल्कि होटल इंडस्ट्री को अत्यधिक प्रोत्साहन भी मिलेगा।

ऐसी आवासीय इकाइयां जिन्होंने अभी तक ै।।ज्भ्प् ैमस-िब्मतजपपिबंजपवद का सर्टिफिकेट आनलाईन प्राप्त नहीं किया है उन्हें अपने व्यवसाय को तेज गति प्रदान करने के लिये इस सुअवसर का लाभ उठाना चाहिए। निश्चित रूप से पर्यटक/यात्री उन्हीं होटलों/रेस्टोरेन्ट आदि को प्राथमिकता प्रदान करेंगे जिनके पास कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन करते हुए भारत सरकार का ै।।ज्भ्प् सर्टिफिकेट होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने