मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में महर्षि वाल्मीकि 
जयन्ती के अवसर पर प्रदेश में विविध आयोजन किए गये

देव मन्दिरों एवं रामायणकाल से जुड़े विभिन्न स्थलों पर वाल्मीकि रामायण 
का पाठ, भजन कार्यक्रम, दीपदान आदि विभिन्न सामूहिक आयोजन सम्पन्न

कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया

महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारम्भ 
मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को जनपद चित्रकूट स्थित वाल्मीकि आश्रम से किया गया

 लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2020

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर प्रदेश में विविध आयोजन किए गये। इसके अन्तर्गत देव मन्दिरों एवं रामायणकाल से जुड़े विभिन्न स्थलों पर वाल्मीकि रामायण का पाठ, भजन कार्यक्रम, दीपदान आदि विभिन्न सामूहिक आयोजन किए गये। मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया गया।

     महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा शनिवार को जनपद चित्रकूट स्थित वाल्मीकि आश्रम से किया गया था। उन्होंने वाल्मीकि आश्रम में असावर माता का पूजन एवं आरती, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का पूजन, हवन के पश्चात वाल्मीकि रामायण पाठ का शुभारम्भ किया था। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए, इस स्थल एवं चित्रकूटधाम के महत्व पर भी प्रकाश डाला था।
     यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों के तहत जनपद सीतापुर में वाल्मीकि मंदिर सीतापुर, वाल्मीकि मंदिर खैराबाद, वाल्मीकि मंदिर लहरपुर, प्राचीन वाल्मीकि आश्रम मिश्रिख, श्रीराम मंदिर बिसवां, नगर पालिका परिषद सीतापुर, वाल्मीकि मंदिर महमूदाबाद, सीताराम मंदिर सीतापुर तथा तहसील मिश्रिख एवं बिसवां में रामायण/दीपदान आदि कार्यक्रम किए गए।

जनपद रायबरेली में पंचमुखी हनुमान मंदिर लालगंज, जगमोहनेश्वर मंदिर सुपर मार्केट, संकट मोचन हनुमान मंदिर गंगा घाट डलमऊ, बड़ा मठ डलमऊ आदि विभिन्न स्थानों पर रामायण का पाठ, भजन-कीर्तन के कार्यक्रम सम्पन्न किए गए। जनपद प्रयागराज में माता शान्ति, श्रृंग ऋषि आश्रम श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम, लेटे हनुमान जी, श्री चक्र माधव मंदिर अरैल, दुर्वासा ऋषि आश्रम, लाक्षागृह हण्डिया आदि में रामायण का पाठ तथा दीपदान किया गया।
जनपद वाराणसी में आदि प्राचीन महर्षि वाल्मीकि शिव मंदिर, पंचकोशी मार्ग, बी0एच0यू0 सहित अनेक मंदिरों में रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जनपद चंदौली में सेवखर कलां में हनुमान जी मंदिर, जनपद कन्नौज स्थित राम जानकी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला ताजपुर, बाबा गौरी शंकर मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर आदि में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जनपद गोरखपुर में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर बेतियाहाता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर की तहसील बांसी सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में वाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया।
जनपद मऊ में विकासखण्ड रानीपुर के युवा मण्डल ताहिरपुर द्वारा हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन, रामायण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद अम्बेडकरनगर में चांदीपुर स्थित वैष्णो मंदिर, इन्दौरपुर के प्रभु श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर हरिहरपुर, वाल्मीकि मंदिर विकासखण्ड जलालपुर, आलापुर, अकबरपुर, टांडा, कटहरी सहित अन्य मंदिरों में रामायण पाठ हुआ।

जनपद पीलीभीत में रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर, पूरनपुर में वाल्मीकि जयन्ती का कार्यक्रम श्रद्धाभाव से मनाया गया। जनपद शाहजहांपुर में हनुमत धाम विसरात घाट पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना तथा सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि द्वारा संयुक्त रूप से रामायण, भजन-कीर्तन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके अलावा, शाहजहांपुर नगर के हनुमान मंदिर गर्रा पुल तथा रामजानकी मंदिर/बाबा विश्वनाथ मंदिर टाउन हाॅल पर रामायण पाठ तथा भजन-कीर्तन किया गया।
महोबा नगर में वाल्मीकि चैक पर स्थापित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जनपद महोबा के श्रीराम कुण्ड धाम मंदिर, बजरंग मंदिर, श्रीनगर हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर कांकुन, गढ़ोखर धाम हनुमान मंदिर, रामायण पाठ तथा कीर्तन-भजन किया गया। जनपद आजमगढ़ में गायत्री मंदिर सेठवल, शिव मंदिर अंधौरी, दुर्गा मंदिर मसजिदिया, हनुमान मदिर हसनपुर, दुर्गा मंदिर चकलालधर, हनुमान मंदिर दिलौरी, शिव मंदिर मित्रसेनपुर, दुर्गा मंदिर हुसामपुर बड़ा धाम, रामजानकी मंदिर घाटी पट्टी आदि स्थलों पर वाल्मीकि जयन्ती कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
जनपद मऊ में श्रीराम हनुमान मंदिर तहसील सदर कैम्पस, दोहरी घाट जजौली, रसड़ी हनुमान मंदिर घोसी, राम मंदिर बीबीपुर परदहां, हनुमान मंदिर नसीराबाद कलां, भेलाबाद वाला मंदिर कोपागंज, राम-लक्ष्मण जानकी मंदिर टेघना पिढ़उत सिंहपुर में वाल्मीकि जयन्ती के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद मुजफ्फरनगर में श्री हनुमान मंदिर शुक्रताल, श्रीदेवी मंदिर मिश्रान जानसठ, श्री बालाजी धाम मंदिर शाहपुर बुढ़ाना, श्रीराम मंदिर रामनगर, श्री पितेश्वर हनुमान मंदिर शाहपुर, श्री बालाजी धाम मंदिर नई मण्डी, हनुमान मंदिर बाजारकलां आदि स्थलों पर श्री रामायण पाठ आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
जनपद लखनऊ में समस्त तहसीलों में स्थापित विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इन कार्यक्रम स्थलों में झण्डे वाला पार्क मंदिर अमीनाबाद, नया हनुमान मंदिर अलीगंज, पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, पंचमुखी हनुमान मंदिर अलीगंज, नीम करौरी मंदिर हनुमान सेतु, रैदास मंदिर बड़ा चांदगंज, रामलीला मंदिर ऐशबाग, वाल्मीकि मंदिर परिवर्तन चैक आदि प्रमुख हैं। जनपद ललितपुर में श्री वाल्मीकि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर तुवन, श्री नरसिंह मंदिर आलापपुरा, विकास खण्ड परिसर महरौनी, विकास खण्ड परिसर मरावड़ा, हनुमान गढ़ी विरधा, हनुमान मंदिर लहरधाम आदि स्थलों पर वाल्मीकि जयन्ती मनायी गयी।
जनपद अमरोहा में पथरकुटी शिव मंदिर में वाल्मीकि जयन्ती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद जालौन में हरिशंकरी माता मंदिर पर रामायण पाठ एवं भजन संध्या आयोजित की गयी। जनपद कौशाम्बी में विभिन्न मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर रामायण पाठ एवं दीपदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद बलरामपुर में फक्कड़दास मंदिर उतरौला रोड, हनुमान मंदिर गबरी, रामजी मंदिर गनबगिया, हनुमानगढ़ी मंदिर बलरामपुर, राम जानकी मंदिर तुलसीपुर, हनुमानगढ़ी शिवपुरा आदि स्थलों पर रामायण पाठ, भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।  
जनपद महराजगंज में दुर्गा मंदिर पी0जी0 काॅलेज रोड, दुर्गा व राम जानकी मंदिर कोतवाली, दुर्गा व हनुमान मंदिर तथा शिव मंदिर माउपाकड़, हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमानगढ़ी, शिवमंदिर सिंचाई कालोनी, शिव मंदिर चिउरहा, श्याम मंदिर फरेंदा रोड में रामायण पाठ व भजन-कीर्तन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जनपद गाजीपुर में जीवपुर रघुनाथपुर में रामायण के अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने