हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
राज्यमंत्री द्वारा नहरों कि सिल्ट सफाई के कार्यों की देखी गई गुणवत्ता,  ढंग से कार्य करने के दिये निर्देश।

पीलीभीत सूचना विभाग 28 अक्टूबर 2020/मा0 राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग, उ0प्र0, श्री बल्देव सिंह औलख जी द्वारा आज तहसील पूरनपुर, जनपद पीलीभीत के अन्तर्गत शारदा सागर खण्ड पीलीभीत के नियत्रणाधीन माधौटांडा प्रणाली की खमरिया माइनर के किमी0 6.50 से 6.700 तक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिल्फ सफाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी को अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत में 59 नहरों की विभागीय मद से तथा 42 नहरों की मनरेगा की मद से सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है। जिसमें वर्तमान में विभागीय मद की 16 नहरों पर एवं मनरेगा मद की 05 नहरों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद की समस्त नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य त्वरितगत् से कराया जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि सिल्ट सफाई के कार्यों को गुणवत्ता परक ढंग से नहरों की सफाई कराई जाये और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराया जाये, यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि नहरों की शीघ्र सफाई होने के उपरान्त किसानों की रबी फसल हेतु नहरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।  
निरीक्षण के दौरान श्री शरद कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, पंचम मण्डल, सिंचाई कार्य, बरेली, अधिशासी अभियन्ता, शारदा सागर खण्ड, पीलीभीत, सहायक अभियन्ता प्रथम, जूनियर इंजीनियर एवं सम्बन्धित ठेकेदार मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने