बलरामपुर //
*कृषि आवंटन हेतु उपलब्ध भूमियों के पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु खुली बैठक ग्राम सभा में स्थित प्राइमरी पाठशाला में की जायेगी।*
बलरामपुर। तहसीलदार बलरामपुर सदर शेखआलमगिर ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की रिट याचिका संख्या-33837/200 राजाराम व अन्य बनाम सोमकली व अन्य में दिनांक 16.07.2009 को पारित आदेश के अनुपालन में जमींदारी एवं भू0व्य0अधि0 की धारा-194 व 198 में अन्तर्गत कृषि आवंटन हेतु उपलब्ध भूमियों के पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु खुली बैठक ग्राम सभा में स्थित प्राइमरी पाठशाला में की जायेगी।
कृषि आवंटन हेतु उपलब्ध भूमियों के पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु खुली बैठक ग्राम सभा रतनवा में स्थित प्राइमरी पाठशाला में दिनांक 21 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें गाटा संख्या- 761 रकबा 0.587 व 810 रकबा 0.360 उक्त तिथि को होगी। ग्राम विनोहनी कला में बैठक दिनांक 22 अक्टूबर को गाटा संख्या 788घ रकबा 1.732, गाटा संख्या 594 रकबा 0.105 व गाटा संख्या 615 रकबा 0.028 के संबन्ध में बैठक उक्त तिथि को होगी। इस संबन्ध में अधिक जानकारी हेतु संबन्धित राजस्व अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know