जलालपुर अंबेडकर नगर । नारी मिशन शक्ति एवं नारी सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति जो अगले छह माह तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जिसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया गया था। जिससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोका जा सके। इसी के तहत शुक्रवार को जनपद अंबेडकर के अंतर्गत थाना कोतवाली जलालपुर परिसर में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ जनपद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा फीता काटकर किया गया । आलोक प्रियदर्शी ने थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि महिलाओं की शिकायत को प्रथम दृष्टि रखते हुए जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही अमल में त्वरित लाई जाए किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित के ऊपर हमारे द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कोतवाली में मौजूद महिलाओं ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क खुल से हम सब महिलाओं में बहुत ही प्रसन्नता महसूस रही है । थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला पुलिसकर्मी काफी मुस्तैदी से अपने कार्यों का निर्वहन करती दिखाई पड़ी। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार सिंह व एसडीएम महेंद्र पाल सिंह , प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मन्नू मिश्र , व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष गोपाल कसौधन ,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी , भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मीसाम रजा, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा , पुलिसकर्मी व महिला कांस्टेबल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने