नोएडा : सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में दूसरे चरण के तहत सेक्टर-4 और 5 में रह रहे झुग्गी वालों को फ्लैट देने के लिए लोगों की सूची दीवार पर चस्पा कर दी गई है। इसको लेकर प्राधिकरण ने आपत्ति मांगी है। प्राधिकरण के मुताबिक करीब 90 झुग्गी वालों को सेक्टर-122 में फ्लैट दिए जा चुके हैं। धीरे-धीरे सभी आवेदकों को फ्लैट दिए जाने हैं। ऐसे में अब दूसरे चरण के तहत आवेदकों की सूची तैयार कर चस्पा की गई है। यदि इस सूची को लेकर किसी को आपत्ति है तो वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्यथा इसके बाद पात्र आवेदकों के बीच ड्रा की प्रक्रिया कराई जाएगी। ड्रा की प्रक्रिया परी होने पर उनको एक महीने के अंदर कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में सामने आए सभी पात्र लोगों को सेक्टर-122 में फ्लैट दिए जाने हैं।
नोएडा : मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार दोपहर साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता के लिए आनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ। इसमें 70 से अधिक स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा, साइबर सेल प्रभारी अंकुर अग्रवाल और साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए।
हिन्दी संवाद के लिए श्री अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know