फर्जी मार्कशीट बनवा कर पिता का नाम बदलने, आशा बहू की नौकरी हथियाने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में इमिलिया बनघुसरा निवासी विजय कुमार ने कहा कि उसके बाबा के भाई बिंदा प्रसाद बेऔलाद थे। विपक्षी गायत्री देवी जो श्रीराम की पुत्री हैं उसने गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षा पाई थी। बिंदा प्रसाद की संपत्ति हथियाने की नीयत से गायत्री देवी ने धानेपुर के एक इंटर कॉलेज से फर्जी मार्कशीट बनवाया। उसी मार्कशीट के सहारे रेहरा सीएचसी मे आशा बहू की नौकरी भी कर रही है। वह नकली पुत्री बनकर बिंदा प्रसाद की चल अचल संपत्ति बेचने की फिराक में है। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने बताया कि गायत्री देवी, राजकिशोर व प्रधानाध्यापक कामिनी प्रस्तुत के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, जालसाजी, घर में घुसकर धमकी व गालीगलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know