मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा भाग आ गया है। इस भाग में भी पहले भाग की तरह, खून-खराबा, गालियां, लाशें और गोलीबारी दिखाई गई है। मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का एक जिला है। उसी जिले के नाम पर इस वेब सीरीज का नाम रखा गया है और वहीं की कहानी दिखाई गई है। क्या सच में मिर्जापुर ऐसा ही है, जैसा कि इस सीरीज में दिखाया गया है। देखें अगली स्लाइड्स में जानिए...मिर्जापुर (विंध्याचल) धाम भारत में हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यहां गंगा नदी बहकर आगे निकलती है। विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दरबार में हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। यहां प्राकृतिक सुंदरता भी बहुत है। पर्यटन के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण है। वाराणसी से मिर्जापुर करीब 70 किमी दूर है। बनारस आने वाले ज्यादातर पर्यटक चुनार किला, विंध्याचल जरूर आते हैं। इसके अलावा सीताकुंड, लाल भैरव मंदिर, मोती तालाब, टांडा जलप्रपात, विल्डमफॉल झरना, तारकेश्वर महादेव, महा त्रिकोण, शिवपुर, गुरुद्वारा गुरु दा बाघ और रामेश्वर, देवरहा बाबा आश्रम आदि यहां प्रसिद्ध है। भारत का अंतर्राष्ट्रीय मानक समय भी मिर्जापुर जिले के अमरावती चौराहा के स्थान से लिया गया है। मिर्जापुर लालस्टोन के लिए बहुत मशहूर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने