इटियाथोक के नए प्रभारी बने संजय कुमार दुबे और वर्तमान प्रभारी रहे संदीप सिंह हुए लाइन हाजिर
गोंडा इटियाथोक // जनपद गोण्डा के थाना इटियाथोक के अंतर्गत मनोरमा मंदिर में पुजारी पर हमला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने देर रात इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को हटाकर धानेपुर थाने के थानेदार संजय कुमार दुबे को इटियाथोक थाने की जिम्मेदारी दे दी । संजय दुबे इससे पहले वजीरगंज , तरबगंज थानाध्यक्ष रह चुके हैं।
संजय दुबे के नाम गोंडा से पहला आईएसओ सर्टिफाइड थाना वजीरगंज का प्रभारी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है ।
इटियाथोक प्रभारी रहे संदीप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है ।
बताया जा रहा है कि मंदिर के महंत ने जानलेवा हमला होने की आशंका पहले से ही जताई थी । प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को यह सूचना भी दी थी कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था कड़क की जाए परंतु प्रभारी निरीक्षक रहे संदीप कुमार सिंह ने इस बात को नजरअंदाज करने का आरोप लगा है ।
इटियाथोक ब्लॉक से न्यूज रिपोर्टर ----
रोहित कुमार शुक्ला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know