अंबेडकर नगर, 10 अक्टूबर। शुक्रवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बसखारी पुलिस को अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जिनके विरुद्ध बसखारी पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर थाने से ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को किछौछा दरगाह क्षेत्र में गश्त कर रहे बसखारी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रभान ने मुखबिर की सूचना पर दरगाह रसूलपुर में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को दबोच लिया। जिसकी पहचान सोनू निषाद पुत्र राजमन निषाद निवासी दरगाह रसूलपुर बसखारी के रूप में हुई ,जिसके पास से तलाशी के दौरान 40 सीसी अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया है। उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया। वही अवैध शराब से ही संबंधित दूसरे मामले में उपनिरीक्षक नौशाद अली पुलिस बल के साथ शुक्रवार देर रात को मसड़ा बाजार की तरफ गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर भगाही पुलिया के पास से एक संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रवेश पुत्र राम केवल निवासी हरैया थाना बसखारी बताया। उप निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई हैं।

हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने