ड्रमंडगंज। हलिया थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव में बुधवार की रात एक किराना दुकान में दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोर बक्से में रखा 20 हजार रुपये नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण व दुकान के सामान उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूर स्थित धान के खेत में टूटा हुआ बक्सा मिला। जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले का छानबीन कर रही है।
चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव निवासी राजेश ने घर के बगल ही एक कमरे में किराना की दूकान खोला है। राजेश चार दिन पूर्व ही मुंबई चला गया था। किराने की दूकान राजेश की पत्नी रंजना देवी व उसका भाई ही चलाते हैं। बुधवार की रात रंजना देवी दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर भाई के साथ अपने कच्चे मकान पर चली गई थी। गुरुवार की सुबह पांच बजे रंजना दुकान पर पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। रंजना ने दूकान के अंदर जाकर देखा तो एक बक्सा गायब था और दूसरा बक्सा खुला पड़ा था। तब तक कुछ देर बाद सूचना मिली कि धान के खेत में एक टूटा बक्सा पड़ा हुआ है। रंजना देवी के मुताबिक चोर उनका बीस हजार रुपये नकदी समेत एक छागल, एक करधनी, एक पायल, एक सोने की लाकेट के अलावा कुछ किराना का सामान भी उठा ले गए हैं। चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय ने बताया कि चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है ।
चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव निवासी राजेश ने घर के बगल ही एक कमरे में किराना की दूकान खोला है। राजेश चार दिन पूर्व ही मुंबई चला गया था। किराने की दूकान राजेश की पत्नी रंजना देवी व उसका भाई ही चलाते हैं। बुधवार की रात रंजना देवी दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर भाई के साथ अपने कच्चे मकान पर चली गई थी। गुरुवार की सुबह पांच बजे रंजना दुकान पर पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। रंजना ने दूकान के अंदर जाकर देखा तो एक बक्सा गायब था और दूसरा बक्सा खुला पड़ा था। तब तक कुछ देर बाद सूचना मिली कि धान के खेत में एक टूटा बक्सा पड़ा हुआ है। रंजना देवी के मुताबिक चोर उनका बीस हजार रुपये नकदी समेत एक छागल, एक करधनी, एक पायल, एक सोने की लाकेट के अलावा कुछ किराना का सामान भी उठा ले गए हैं। चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय ने बताया कि चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know